जामुड़िया। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से हुई घटना के खिलाफ बुधवार को भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद का जामुड़िया कोयलांचल शिल्पांचल में कोई असर देखने को नहीं मिला।प्रत्येक दिन की तरह जामुड़िया मे स्कूल,बैंक,बाजार खुले रहे तथा लोगों की भीड़ भी बाजार में देखने को मिली।वही मिनी तथा बड़े बसों का आवागमन ठप रहा।।बंद के विरोध में जामुड़िया ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेसी के डोबराना अंचल की ओर से खाश केंदा में जुलूस निकाला गया।जुलूस का नेतृत्व अंचल अधक्ष्य महेश पासवान,डोबराना ग्राम पंचायत के उप प्रधान ब्रजेश पांडे,तृणमूल कांग्रेसी नेता गोपीनाथ पत्रों,मानस बनर्जी आदि प्रमुख द्वारा किया गया।इस दौरान सभी लोगों को आह्वान किया गया कि बंद का विरोध किया जाए।डोबराना अंचल अधक्ष्य महेश पासवान ने कहा कि बंद से आम जनता को काफी समस्या होगी जिसे ध्यान में रखते हुए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा सभी से बंद का समर्थन नहीं करने की अपील किया गया।वही बंद किसी समस्या का समाधान नहीं है इसलिए तृणमूल कांग्रेसी बंद का विरोध कर रही है।