रानीगंज। पूर्व बर्दवान के नंदूर झापानतला में एक आदिवासी युवती की गला काट कर की गई नृशंस हत्या कांड और कोलकाता आर जी कर अस्पताल में चिकित्सक छात्रा की हत्या के घटना मे शामिल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर सोमवार को रानीगंज एसटीडी क्लब की ओर पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर संजय हेम्ब्रम, दशरथ कोड़ा,कांति मुर्मू,जहरलाल बास्की,मंटू टुडू,नारण बाउरी, मंगल हेम्ब्रम, अनुपम चटर्जी, सारद शुभ्रा मंडल, संजय प्रमाणिक,रवि किस्कू सहित सभी क्लब सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।प्रदर्शन कर रहे क्लब सदस्यों ने उक्त घटना की तीव्र रूप से निंदा करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग के साथ राज्य की महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गई।इस दौरान संजय हेम्ब्रम ने कहां कि बर्दवान में आदिवादी युवती की हत्या के आरोपी को कड़ी सजा की मांग और वही आरजीकर कांड मे अभी तक दोषियों की पहचान करने में सरकार की विफलता के विरोध में,स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों में महिलाओं की सुरक्षा की मांग सहित आरजीकर कांड मे शामिल दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उसे सजा देने के मांग को लेकर आज रानीगंज एसटीडी क्लब की तरफ से पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।