सांकतोड़िया : जमीन के बदले ईसीएल से नौकरी की मांग पर दुबेश्वरी कोलियरी निवासी राम जीवन दास ने ईसीएल के सोदपुर एरिया अंतर्गत पारबेलिया कोलियरी अभिकर्ता को आवेदन देकर मंगलवार 27 अगस्त से परिवार सहित दुबेश्वरी कोलियरी में भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
इस सिलसिले में रामजीवन ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन ने बिना उनसे सहमति लिए वर्ष 2014 में 2 एकड़ 8 डिसिमल जमीन ले लिया था और अभी भी कोयला निष्कासन कर रही है। मैं उस समय और वर्ष 2021 से जमीन के बदले नौकरी की मांग करते आ रहा हूं। फिलहाल दुबेश्वरी कोलियरी पैनल-6 अंतिम चरण में है। तत्कालीन सोदपुर एरिया महाप्रबंधक ने इस मामले में विश्वास दिलाया था और एरिया सर्वे अधिकारी से संपर्क करने को कहा था। एरिया सर्वे अधिकारी ने कहा कि संबंधित जमीन से ईसीएल को कोई लाभ नहीं हो रहा है और नौकरी नहीं दे सकती। तो फिर कम्पनी ने हमारी जमीन से कोयला क्यों निकाला। कहा कि मैं 2014 से नौकरी की मांग करता आ रहा हूं, लेकिन कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया। लिहाजा मैं परिवार सह भूख हड़ताल को बाध्य हूं। आवेदन देकर उन्होंने पुनर्विचार कर अपने पुत्र को उक्त जमीन के बदले नौकरी देने की मांग की है।
इस मामले में उन्होंने दुबेश्वरी कोलियरी के प्रबंधक, सोदपुर एरिया महाप्रबंधक, नितुरिया थाना प्रभारी, रघुनाथपुर एस डी ओ, नितुरिया बीडीओ, डीएम पुरुलिया, ईसीएल सीएमडी सांकतोड़िया, रघुनाथपुर विधयाक तथा पुरुलिया के सांसद को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेज दी गई है।