भारत पीता है अमूल दूध… ये ऐड तो आपने कई बार देखा और सुना होगा. लेकिन अब अमूल देश ही नहीं दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गया है. अमूल का पूरे भारत में पहले से ही दबदबा है।
अब दुनिया ने भी अमूल के राज को स्वीकार कर लिया है. दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल की वैश्विक उपस्थिति है। दरअसल, अमूल अब दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन गया है। ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में इसे AAA+ रेटिंग मिली है। इसके अलावा कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो गई है। कंपनी ने पिछले साल इस सूची में शीर्ष पर रही हर्षे को पछाड़कर नया मुकाम हासिल किया है।
अमूल बनी नंबर वन कंपनी
अमूल का इतिहास लगभग 70 साल पुराना है। ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, अमूल अब दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन गया है। ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर इसका स्कोर 100 में से 91 है। इसके अलावा कंपनी को AAA+ रेटिंग भी मिली है। अमूल की ब्रांड वैल्यू भी 2023 के मुकाबले इस साल 11 फीसदी बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो गई है. हालाँकि, ब्रांड वैल्यू का कंपनी के टर्नओवर से कोई लेना-देना नहीं है। वित्त वर्ष 2022-23 में अमूल की बिक्री 18.5 प्रतिशत बढ़कर रु. 72,000 करोड़ का हुआ है.
अमूल डेयरी बाजार का राजा है
ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में अमूल को हर्षे के साथ AAA+ रेटिंग दी गई है। लेकिन हर्षे की ब्रांड वैल्यू 0.5 प्रतिशत गिरकर 3.9 बिलियन डॉलर हो गई। इसलिए उन्हें इस साल की सूची में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अमूल भारत के डेयरी बाज़ार का एकछत्र राजा है। दूध बाजार में इसकी हिस्सेदारी 75 फीसदी, मक्खन बाजार में 85 फीसदी और पनीर बाजार में 66 फीसदी है.
नेस्ले दुनिया का सबसे मूल्यवान खाद्य ब्रांड है
सूची में नेस्ले को दुनिया का सबसे मूल्यवान खाद्य ब्रांड बताया गया है। इसका बाजार मूल्य पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत कम हुआ है और 20.8 अरब डॉलर आंका गया है। लेज 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। गैर-अल्कोहलिक पेय क्षेत्र में कोका कोला पहले स्थान पर है और उसके बाद पेप्सी है।