कोलकाता । प्रदेश कांग्रेस के नेता अब्दुल मन्नान और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य की उपस्थित मै पार्षद संतोष पाठक ओर अमिताभ चक्रवर्ती के नेतृत्व मै आर्जीकर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के विरोध मै कांग्रेस की ओर से कॉलेज स्क्वायर से लालबाजार तक विरोध रैली निकालकर रास्ता अवरोध किया गया,करीब 1 घंटे तक जाम होने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई,प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा फियर्स लाने के पास बैरिकेड लगाए गए थे,इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुकी भी हुई, स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई।कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए अधिक संख्या मै पुलिस बल को तैनात किया गया।कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस कमिश्नर का इस्तीफा मांगा और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।इसके बाद 300 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत मै लेकर लालबाजर ले गए,जिसमे महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।रवींद्र तिवारी, मीता चक्रवर्ती,कालीनाथ सिंह, शंकर धर,नागेश सिंह,संतोष सिंह,अजमल खान,शिवराज बाल्मिकी,शमीम अख्तर, प्रवेज खान,सुभाष सिंह, अकीब गुलजार,विक्रम सिंह उत्तम सोनकर,पंकज सोनकर,इम्तियाज अशरफी,मो सरफराज,मो हुसैन, अकीव जहूर,भोला यादव,हबीबुर्रहमान,सुनील चोबे,कृष्णमोहन पांडे,सुशील यादव,विनोद मिश्रा,राजनारायण मिश्रा,अंजनी दुबे,सचिन सिंह,अमजद अली,सहित अन्य शामिल रहे।