कोलकाता । कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने गुरुवार को सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच पानी की बोतल, सन ग्लास, हेलमेट आदि वितरण करते हुए उनकी हौसला अफजाई की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि महानगर में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां मीडिया से मुखातिब विनीत गोयल ने कहा कि पुलिस पूरे महानगर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखती है और अपराधियों के पास मौजूद गैरकानूनी हथियारों की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी किसी तरह की कोई अपराधिक घटना होती है वहां बिना देरी किए पुलिस पहुंचती है और हस्तक्षेप करती है। हर एक आपराधिक घटना में कोलकाता पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है और अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जिसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हर घटना पर पुलिस की नजर है। कसबा अपहरण कांड को लेकर पुलिस की सराहना करते हुए विनीत गोयल ने कहा कि बुधवार रात अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस तत्पर हो गई थी और गुरुवार सुबह होने से पहले ही ना केवल कारोबारी को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया गया बल्कि अपराधियों को भी पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस हमेशा लोगों के लिए खड़ी है। गुरुवार उन्होंने पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट क्रॉसिंग पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को पानी की बोतल, छाता, चश्मा आदि वितरित किया है।