कोलकाता : उत्तर कोलकाता सैल्यूट तिरंगा के तत्वाधान में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम में सलूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष माला आचार्य जी,अजय दुबे भाजपा के,वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा, स्यानतन बसु , विद्यासागर मंत्री जी, चंद्रशेखर बासोतिया, भूषण शर्मा ,जुगल कयाल ,विशाल हर्ष, मजिंदर कौर, शशि गौड़,आलता सामंतो,नीलम जैन,सुजिता साव, मनीष खंडेवाला,आकाश सोनकर, आजाद पांडे, मोहित तिवारी, रोशन लाल हलवाई, मुकुंद दुबे,मनीष पाण्डे , अखिलेश जायसवाल,प्रदीप यादव उपस्थित थे अंदर से पहला सीजन का एवं उत्तर कोलकाता सैल्यूट तिरंगा के समस्त कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम का सफल आयोजन उत्तर कोलकाता सैल्यूट तिरंगा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंघानिया ने किया !