कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को विश्व बांग्ला व्यापार शिखर सम्मेलन के मंच से दूसरे दिन फ्लिपकार्ट के सबसे बड़े पैकिंग केंद्र का उद्घाटन वर्चुअल जरिए से किया है। नदिया जिले के हरिणघाटा में बने इस पैकिंग केंद्र के उद्घाटन स्थल पर फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी, राज्य के प्रमुख वित्तीय सलाहकार अमित मित्रा, राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम सहित कई अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस नए पैकिंग केंद्र के उद्घाटन से राज्य में कम से कम 11 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। ममता ने कहा कि इस नए पैकिंग केंद्र के शुरू होने के बाद उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र के कम से कम 20 हजार विक्रेताओं को भी कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी। कोलकाता से महज 50 किलोमीटर दूर 100 एकड़ के दायरे में बने इस फुलफिलमेंट सेंटर के लिए दो साल पहले ही आयोजित हुए विश्व बांग्ला व्यापार शिखर सम्मेलन में सहमति बन गई थी। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए यह गौरव की बात है कि फ्लिपकार्ट ने भारत का सबसे बड़ा फुलफिलमेंट सेंटर बंगाल में बनाया है। इसके लिए संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद। व्यापार के लिए उद्योगपतियों के पास बंगाल फिलहाल सबसे अच्छी जगह है।