
जामुड़िया । राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे हरिपुर स्तिथ सी बी क्योर नामक निजी अस्पताल के बाहर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की दुखद घटना के खिलाफ मोमबत्ती जला मौन विरोध जताया गया।इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर,नर्स तथा मेडिकल स्टाफ शामिल हुए।विरोध सभा के दौरान संबोधित करते हुए अस्पताल के चिकित्सक डा सुप्रियो घोष ने कहा की कार्य पर कार्यरत महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म तथा हत्या की घटना अवामनवीय घटना है।ऐसी घटना की निंदा जितना भी किया जाए कम होगा।उन्होंने कहा की जिस किसी ने इस जघन अपराधिक घटना को अंजाम दिया है उसे कठोर से कठोर सजा के हकदार है।समाज में ऐसे मानसिकता के लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।उन्होंने कहा की महिला डॉक्टर एक इंसान थी जिनके साथ अमानवीय घटना घटाया गया।इस दौरान चिक्तासको सहित सभी मेडिकल स्टाफ हाथों में मोमबत्ती तथा वी वांट जस्टिस लिखा तख्ती लिए मौन विरोध जाता रहे थे।
