दुर्गापुर (संवाददाता) :दुर्गापुर के बेनाचिटी बाजार में बुधवार की दोपहर को सब्जी ,मछली, मीट व फल की दुकान में कोलकाता एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एनफोर्समेंट ब्रांच का अभीयान चला। जिसके तहत बाजार के आड़त अपनी मनमानी ना कर सके । तथा कालाबाजारी पर रोक लगाया जा सकें प्रशासन भी सतर्क है एनफोर्समेंट के अधिकारी विभिन्न बाजार के व्यवसायियों के पास पहुंचे और कितने दाम में माल खरीदा है और कितने दाम में बिक्री कर रहे हैं वह सब की जांच पड़ताल की। एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी सुब्रतो भट्टाचार्य ने बताया कि यह अभीयान धारावाहिक चलेगी। कारण कोई भी व्यवसाय अपनी इच्छा के अनुसार दाम बढ़ाकर बिक्री ना कर सके इस पर नजर रखी जा रही है । इस अभियान को लेकर व्यवसायियों ने कहा कि जिस तरह से ईंधन तेल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे सब्जियों और मछली के दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि वे सब्जियां सही दाम पर बेच रहे हैं। दूसरी ओर, खरीदारों ने कहा कि अगर एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी समय-समय पर अभीयान जारी रखते हैं तो शाखा ने अपना अभियान जारी रखा तो उन्हें राहत मिलेगी। बाजार बंद के दौरान एनफोर्समेंट के के संचालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।