
हुगली, 08 अगस्त । राज्य में आलू की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान सरकार आलू की कीमतों को 30 रुपए प्रति किलो से कम रखना चाहती है।
गुरुवार को सिंगूर में आलू से जुड़े व्यावसायिक सूत्रों ने बताया सिंगूर के तापसी मलिक कृषि मंडी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कृषि सलाहकार मंत्री प्रदीप मजूमदार और राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना की उपस्थिति में आलू व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों और कोल्ड स्टोरेज के सदस्यों के साथ आलू की कीमतों के नियंत्रण को लेकर एक बैठक की जिसमें कोलकाता और आसपास के जिलों में 25 रुपए प्रति किलो आलू बेचने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि राज्य सरकार की देखरेख में बांकुड़ा और मेदिनीपुर तथा पुरुलिया जिलों में दुकानों से 23 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से आलू बेचा जाएगा।