कोलकाता। नही रहे प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य। आज सबेरे 8.20 पर पाम एवेन्यू स्थित वासभवन में उन्होंने अंतिम सांस ली। 80 वर्षीय श्री भट्टाचार्य लम्बे अर्से से अस्वस्थ थे। सादा जीवन उच्च विचार को उन्होंने अपने जीवन का मूलमंत्र बना रखा था। एक पत्रकार के रूप में राइटर्स ब्लिडिंग तथा विभिन्न समारोहों में उन्हें देखा है, समझा है, उनके विचारों से अवगत हुआ हूं। सर्वदा धोती व पंजाबी पहनने वाले बुद्धदेव बाबू असाधारण साहित्य प्रेमी थे। अपने सरल व मिलनसार स्वभाव के कारण कवि ह्रदय श्री भट्टाचार्य अपने राजनीतिक विरोधियों में भी लोकप्रिय थे। ऐसे बहुमुखी प्रतिभावान राजनेता के चले जाने से हम सभी मर्माहत हैं। मैं पाठक मंच के साथ अपनी ओर से भी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं-
सीताराम अग्रवाल
वरिष्ठ पत्रकार व संस्थापक- पाठक मंच कोलकाता
8 अगस्त 2024