
हुगली, 07 अगस्त । हुगली जिले के चुंचुड़ा के रविंद्र भवन में हुगली जिला तथ्य संस्कृति विभाग के द्वारा बुधवार को कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर को उनके 84वें परलोक गमन दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सबसे पहले कविगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस मौके पर विशेष कलाकारों ने रविंद्रनाथ ठाकुर के गीतों का पाठ कर उन्हें याद किया और यह बताया कि पश्चिम बंगाल सहित देश के सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने में कविगुरु का कितना बड़ा योगदान रहा। कविगुरु के जीवन दर्शन को उजागर करते कविगुरु के गीतात्मक कविताओं को बेहतरीन तरीके से पेश कर वर्तमान परिस्थिति में कविगुरु की प्रासंगिकता को भी स्थापित किया गया।