कोलकाता । पश्चिम बंगाल के आलिया विश्वविद्यालय के बाद कोलकाता के मशहूर जादवपुर विश्वविद्यालय के तृणमूल छात्र परिषद के एक नेता का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वर कहते सुने जा सकते हैं, “बताओ किस टिचर का कलर पकड़ना है। मेरा हिस्ट्री कोई नहीं जानता।”
आरोपित छात्र नेता का नाम संजीव प्रमाणिक है। ऑडियो वायरल होने के बाद सोमवार को उन्होंने सफाई दी है और कहा है कि किस हालात में मैंने ऐसी बातें की है उसके पहले क्या कहा है और बाद में क्या कुछ कहा हूं यह देखने की जरूरत है।
वायरल ऑडियो में संजीव को यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि हम लोग जादवपुर विश्वविद्यालय में बकरी के तीसरे बच्चे के समान हो गए हैं। बताओ कौन से टिचर का कॉलर पकड़ना है इतनी क्षमता रखता हूं। मेरा हिस्ट्री बहुत लोग नहीं जानते। ऑडियो में संजीव यह भी कह रहे हैं, “मैं किसी को भी अपने फुटेज अथवा अपने बारे में कुछ नहीं बताता। जो फिलहाल इस मीटिंग में हैं वह बहुत मेरे संपर्क में नहीं रहते। जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) के किस टिचर का कॉलर पकड़ना है मुझे बताओ। मैं पकड़ लूंगा। मेरे अलावा किसी की हिम्मत नहीं है।