चिरकुंडा।चिरकुंडा के सुंदरनगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू स्कूल में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई जिसका समापन रविवार को किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्य संजीव कुमार साव ने बताया की एक सप्ताह के कार्यशाला में प्रथम दिन शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग,दूसरे दिन फाउंडेशन साक्षरता और अंक,तीसरे दिन खेलकूद गतिविधियां,चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,पांचवें दिन डिजिटल शिक्षा,छठे दिन पर्यावरण संरक्षण व सातवें दिन तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड बधाई के पात्र हैं बोर्ड के निर्देश पर ही पूरे कार्यक्रम को संयोजित किया गया था और इसमें शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा नीति के तहत इन विषयों पर प्रशिक्षण दिया। गया। कार्यक्रम मे उप प्रधानाचार्य सुभाषित कर,शशि भूषण राय, रामकुमार शर्मा, कार्तिक मोदी, चंदन कुमार, गणेश यादव, विकास जैसवार, नरेश साव, देवाशीष दत्ता, अरोकिअम एंड्रयू, राजीव रंजन सिंह, श्वेता कुमारी, प्रेम विश्वकर्मा,अन्नु कुमारी,सुकन्या चटर्जी आदि शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावक गण भी मौजुद थे।