जामुड़िया के पुनियाडी शिवपुर पावर हाउस मंडली संस्था की ओर से श्रावण के शुभ अवसर को लेकर बैठक

जामुड़िया। पुनियाडी शिवपुर पावर हाउस मंडली संस्था की ओर से श्रावण के शुभ अवसर पर प्रत्येक सोमवार को शिवपुर स्थित बाबा दाटेशवर शिव मंदिर किर्तन , भजन, आरती एवं भंडारा कार्यक्रम को लेकर इस मंडली ने आज शिवपुर पावर हाउस बाईएमसी क्लब के प्रगन मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक बैठक का आयोजन कर प्रत्येक सोमवार होने वाले कार्यक्रम पर बैठक कर इस पर चर्चा किया इस शिवपुर पावर हाउस में स्थित इंडिया पावर में कार्य पद रिटायरमेंट होने वाले मंडली व्यास रामअशीष को इस मंडली संस्था की ओर से माला रामयन की पुस्तक वस्त्र पगड़ी मोबाइल साल एवं मिठाई देकर उन्हें सम्मानित किया गया इसे लेकर इस इलाके में रहने वाले लोगों में एक खुशी का माहौल बना हुआ इस मौके पर घनश्याम जयसवाल रंजीत सिंह जेके शर्मा जगत नारायण सिंह अर्जुन शर्मा कामदेव राय अरूण मिश्रा रामाशंकर साव केदार शर्मा कन्हैया मिश्रा जितेन्द्र सिंह वकील राय रायबहादुर सिंह सुदामा प्रसाद गोड़ अमर यादव के अलावे इस मंडली के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?