कुल्टी,कुल्टी सियाल डंगाल स्थित कन्या गुरुकुल में गुरुवार की सुबह निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में कन्या गुरुकुल में शिक्षण एवम प्रशिक्षण लेने वाली छात्रा सहित उनके अभिभावकों के लिए आयोजित शिविर मे 38 छात्रा एवम उनके अभिभावक सहित लगभग 60 लोगो ने दांत जांच के साथ दांतो की देखभाल के लिए चिकित्षक से परामर्श लिया ।
इस अवसर पर दांत के चिकित्सक डा विशाल सुद्रानिया ने सर्वप्रथम कन्या गुरुकुल की छात्राओ को दांतो की सुरक्षा एवम नियमित देखभाल कैसे किया जाए इसका परामर्श दिया ।उसके बाद शिविर में आए छात्राओ एवम उनके अभिभावकों का दांत जांच किया ।
इस अवसर पर दांत चिकित्सक डा विशाल सुद्रणीया के साथ सहायक प्रेम साव सहित सुभम सिंह एवम सुंदराओ सेनापति विशेष रूप से मौजूद थे ।
शिविर में कार्यक्रम के दौरान डा विशाल सुद्रणीया को निस्वार्थ सामाजिक सेवा के लिए कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम बर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे द्वारा मोमेंटो एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संस्था की महासचिव रिंकू चौबे सहित वासुकी नाथ मिश्रा, रामानंद कुमार , अशोक केजरीवाल , आदर्श केजरीवाल विशेष रूप से मौजूद थे