रानीगंज/ लायंस क्लब का इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन हुआ 2024/ 25 के नये बोर्ड के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश साव , महासचिव गौरव झुनझुनवाला ने शपथ ग्रहण किया। विशिष्ट अतिथि एडीडीए के चैयरमेन कवि दत्त ने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब सामाजिक कामों में सबसे आगे है। यही वजह है कि पूरे इंटरनेशनल स्तर पर रानीगंज लायंस क्लब का एक नाम है। इस मौके पर लाइंस इंद्रजीत सिंह राजेश जिंदल ने कवि दत्त का सम्मान किया। मुख्य रूप से उपस्थित विशिष्ट अतिथि शेख मोइनुद्दीन प्रथम वॉइस जिला गवर्नर, डॉक्टर समरेंद्र कुमार बसु, जिला पाल डॉक्टर नवारुन गुहा , अन्य कई पूर्व जिला पाल उपस्थित थे। लायंस गरिमा महिला विंग की तरफ से शशि कौर , वर्षा लोयलका , प्रीति खेतान, चैताली बसु ,स्नेहा साव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन खेतान ने किया।