नितुरिया : नितुरिया प्रखंड के हिजुली में गुरुवार को हिजुली जोड़ बांध का नारियल फोड़कर उदघाटन किया गया। जोड़ बांध ओपनिंग के अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, सदस्य दिलीप कुमार रजक, चुमकी रजक, शांत चटर्जी अनंत कबि, शैलेन रजक, मृत्युंजय बल, कल्याण कबि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पंचायत समिति अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने बताया कि नितुरिया पंचायत समिति के तहबिल से 5 वीं फिनांस के तहत 16 लाख 49 हजार रुपये की लागत से इस बांध का निर्माण किया जाएगा। यहां जल एकत्रित कर रखा जाएगा। इससे काफी लोग उपकृत होंगे। नितुरिया पंचायत समिति के तहबिल से यह कार्य लगभग 1 महीने में पूरा किया जाएगा।