बराकर। बराकर छेत्र में हर्षोल्लास के साथ बराकर सदर अखाड़ा ई नेतृत्व में चार अखाड़ा ओर ताजिया निकाला गया, इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के छोटे बड़े महिला पुरुष शामिल हुवे,बराकर के पाच अखाड़ा में बराकर सदर अखाड़ा ,बलतोड़िया अखाड़ा, मनबड़िया अखाड़ा,बराकर रेल पार जमाली मोहल्ला अखाड़ा, बराकर करीम डंगाल अखाड़ा, द्वारा ताजिया के साथ अखाड़ा का आयोजन किया , इस दौरान सभी अखाड़ा अपने अपने मोहल्ले से ताजिया लेकर बराकर स्टेशन मोड पहुंचे, जहा बराकर सदर अखाड़ा के सदर एमडी खलील खान को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पगडी पहना कर सलामी दिया ।बराकर सदर अखाड़ा के साथ सभी अखाड़ा बराकर स्टेशन रोड स्थित स्टेशन रोड अखाड़ा के पास अखाड़ा के साथ पगड़ी का वितरण किया गया, इस अवसर सभी अखाड़ा के गुरु वरिष्ठ सदस्य, राजनीति बिंद, समाजसेवी संगठन,पुलिस अधिकारियों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान हाजी कल्लू ,गुड़ी खान, ऐजाज अंसारी, तब्बू,वाहिद,सलीम,बंटी खान,रिंकू ,ज़ाकिर,मन्नू,समीम, मानबाड़िया अखाड़ा के एमडी मुसेन खान,शुराब खान,करीम डंगाल के भोला खान,उमर खान, मुख्य रूप से शामिल थे, इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के कुल्टी थाना अंतर्गत सभी फाड़ी के प्रशासनि अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। रात्रि नो बजे सेंट्रल अखाड़ा के ताजिया के साथ सभी बराकर पुलिस की निगरानी में झारखंड के चिरकुंडा थाना अंतर्गत तलडंगा के लिए रवाना हुवे।