दुर्गापुर: रेजिडेंट वेलफेयर कमेटी के बैनर तले मणि ग्रुप द्वारा निर्मित आई क्यू सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निवासियों ने कई मुद्दों को लेकर मंगलबार भी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शन किया.इस दौरान वे हिंसक हो उठे.और मौके पर उपस्थित मणि ग्रुप के 3 कर्मचारियों पर शारीरिक हमला किया.उनके हमले में संस्था के फैसिलिटी मैनेजर विजय दे ,फैसिलिटी इंजीनियर देबराज दलुई और अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव अभिजित रॉय बुरी तरह से घायल हो गए.घटना को लेकर फैसिलिटी मैनेजर विजय दे ने कहा की वे लोग एक ही बात को लेकर अड़े हुए है की.हमलोग उन्हें कोई सर्विस नहीं देते है.उनलोगों ने आज शांतिपूर्ण प्रदर्शन के नाम पर हिंसक हो उठे.प्रदर्शन के दौरान फ्लैट मालिको ख़ास कर महिलाओ ने मौके पर उपस्थित मणि ग्रुप के लोगो के साथ धक्कामुक्की की प्लेकार्ड में लगे लकड़ी से उनपर हमला किया.वे स्वीकार्य नहीं है.ये समस्याए बैठ कर भी सुलझाया जा सकता था.लेकिन फ्लेट मालिक समस्याओ को सुलझाने के बदले साजिशन आज की घटना को अंजाम दिया.उन्होंने कहा की फ्लेट की सभी छोटी मोटी समस्याओ को फ्लैट मालिको द्वारा तुल दिया जाना आम बात हो गई है. फ्लैट मालिक समस्या को लेकर ना अधिकारिक तौर पर कमेटी की कोई मीटिंग करते है.ना ही कोई अधिकारिक वार्ता करते है.उन्होंने कहा की किसी न किसी कारण वश सर्विस में कमी हो सकती है.लेकिन फ्लैट मालिक उन कारणो को मानने के लिए तैयार नहीं होते है.समय भी नहीं देना चाहते है.उन्होंने कहा की फ्लैट मालिक मौखिक रूप से अपनी मांगो को रखते है. जबकि उन्हें अधिकारिक रूप से सूचित करने को कहा गया है.लेकिन वे लोग ऐसा ना कर अपने मांगो पर अड़े हुए है.फैसिलिटी मैनेजर विजय दे ने कहा की फ्लेट में रहने वाले सभी लोग सभ्रांत परिवार के है.पढ़े लिखे अच्छे रसूख वाले है.लेकिन उसके बाबजूद उनलोगों के व्यवहार काफी शर्मनाक है.उन्होंने कहा की अस्पताल परिसर में इस प्रकार हिंसक प्रदर्शन से ना केवल उनकी छवि खराब हुई.बल्कि अस्पताल में आए लोगो को काफी असुबिधा का समाना करना पड़ा.प्लैट मालिको के इस कुकृत्य से मणि ग्रुप प्रबंधन को काफ़ी आहत पहुंचा है. दोषी फ्लैट मालिकों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले सोमवार भी फ्लैट मालिकों ने प्रदर्शन किया था.