दुर्गापुर : पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती दिल का ऑपरेशन कराकर रविवार को बेंगलुरु से घर लौट आये. 28 जून को नरेन चक्रवर्ती दिल के ऑपरेशन के लिए बेंगलुरु गए थे, उस वक्त पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जिला अध्यक्ष के स्वास्थ्य की कामना के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर पूजा, आराधना, विशेष यज्ञ और प्रार्थना का आयोजन किया था. 1 जुलाई को बेंगलुरु के एक अस्पताल में नरेन चक्रवार्ती की सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई. रविवार को नरेन चक्रवार्ती बेंगलुरु से अंडाल एयरपोर्ट पर एक बजे उतरे. उनके साथ उनकी पत्नी अनुभा चक्रवर्ती, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी और कई अन्य लोग भी थे। सुबह से ही हवाई अड्डा परिसर में जिला अध्यक्ष के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता समर्थक व अनुयायी मौजूद थे. वहां राज्य मंत्री प्रदीप मजूमदार, तृणमूल नेता पंकज रॉय सरकार, सुभाष मंडल दल की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती और अन्य थे।एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा होने के कारण नरेन चक्रवार्ती को दूसरे रास्ते से एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया. वहां से वह सड़क मार्ग से पांडवेश्वर स्थित सुभाष कॉलोनी स्थित आवास पर लौटे। घर लौटने के दौरान अंडाल मोड़, दक्षिणखंड, खंडारा, शंकरपुर मोड़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया. नरेन चक्रवार्ती कहते हैं, मैं जीवन के कई अध्यायों से गुजर चुका हूं। यह एक अलग अनुभव है. मैं इस बात से प्रभावित हूं कि इन कुछ दिनों में टीम में हर कोई मेरे साथ कैसे खड़ा रहा। हर किसी का प्यार कभी नहीं भूलता. कुछ दिनों के आराम के बाद मैं टीम का काम शुरू करूंगा, ऐसा नरेन चक्रवार्ती ने कहा था.
