रानीगंज/जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आस्था का केंद्र पुराना हनुमान मंदिर जिसका नव निर्मित निर्माण किया गया है। आस्था का केंद्र इस मंदिर में शिव परिवार,राम दरबार, मां सरस्वती एवं बालाजी महाराज एक साथ विराजमान है जहां लोग पूरी आस्था से इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं। सावन महीने में इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्त आते हैं। पहली सोमवारी को दामोदर नदी से जल लाकर गाजे बाजे के साथ इस मंदिर में जल अर्पण किया जाएगा। मंदिर के भक्त प्रदीप साव ने बताया कि इस मंदिर का नाम संकट मोचन दुख हरण शिव मंदिर दिया गया है। लोगों की आस्था दिन प्रतिदिन इस मंदिर के प्रति बढ़ती जा रही है। इस मौके पर आज के धार्मिक कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। मन्दिर के भक्त अनिल अग्रवाल, शैलेश चंद्र ठाकुर, आशीष केशरी, सुनील बर्मन, जय साव, सूरज साव, कौशिक भदानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
