आसनसोल: जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया।टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में दर्जनों कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।मुख्य आयोजक सीआईटीजी,आसनसोल मोहम्मद जाहिद अख्तर ने बताया कि इस तरह के आयोजन की बहुत जरूरत है,क्योंकि खून की कमी से बहुत सारे लोगों की जान जा रही है।डीआरएम चेतन आनंद सिंह ने यहां पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाया।उन्होंने टिकट चेकिंग विभाग के सभी कर्मचारियों की सराहना की।इस मौके पर सीआईटी ओडी शुभाशीष मंडल, सीओएस अजय कुमार,तनु दत्ता,नैयर इमाम, बीके पटनायक,धनंजय कुमार,विद्युत बनर्जी,शैलेंद्र कुमार,पीसी मुर्मू,मोहम्मद बशीर,मोहम्मद नसीम खान आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।