चितरंजन (संवाददाता) :– आसनसोल लोकसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा। निर्वाचन के और दो ही दिन शेष रह गए हैं।हर दल की ओर से अंतिम दिन का चुनाव प्रचार जोरों पर है.अंतिम दिन के प्रचार में बाराबनी विधायक तथा आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय महाशय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने लोकसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो किया.
उन्होंने आज ही के दिन अपने बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू किया था.आज का रोड शो अचरा पार्टी कार्यालय से रूपनारायणपुर पार्टी कार्यालय तक जाकर समाप्त हुआ. इस जुलूस में महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने लायक थी.जुलूस के अंत में विधान उपाध्याय ने संदेश दिया कि लोग इस बार मूल्य वृद्धि के विरोध में मतदान करेंगे.महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, प्रखंड की महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष अपर्णा राय और प्रखंड के सभी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।