पिछले विधानसभा चुनाव में जमुरिया की जनता ने भाजपा उम्मीदवार को बराकर नदी पार भेजा था इस बार भी भाजपा का वही हाल होगा।
जमुरिया। आसनसोल संसदीय उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रविवार को कनुस्तोरिया कोलियरी में कोयला खनन श्रमिक कांग्रेस (KKSC) की ओर से एक विशाल चुनावी रैली का आयोजन किया गया।रैली कनुस्तोरिया कोलियरी के 2नंबर चानक से शुरू हो कर मस्जिद पारा, शिव मंदिर पारा, पुराना बैंक,लाइन पार होते हुए कनुस्तोरिया ग्राम में गया और उसके बाद कनुस्तोरिया गाँव स्थित काली मंदिर में रैली समाप्त हुआ। इस रैली में जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह,जमुरिया 2 नंबर ब्लॉक के सभापति सुकुमार भट्टाचार्य, कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कनुस्तोरिया एरिया सचिव रामेश्वर भगत,तपसी अंचल सभापति राजू मुखर्जी,कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस कनुस्तोरिया कोलियरी यूनिट के सचिव संजय चौधरी,हसीबुल रहमान,सोहराब अली खान, ईद मोहम्मद, रमेश राजभर, खालिद अंसारी,मोनु अली अन्य सहित हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता एवं कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के समर्थक मौजूद रहे.
इस रैली के उपरांत हरेराम सिंह ने कहा कि आसनसोल में कल अभिषेक बनर्जी की विशाल रैली और आज की रैली को देखकर यह स्पष्ट है कि आगामी लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की जीत निश्चित है.पिछले विधानसभा चुनाव में औद्योगिक क्षेत्र जमुरिया की जनता ने भाजपा उम्मीदवार को बराकर नदी पार भेजा था इस बार भी भाजपा का वही हाल होगा।