रानीगंज। रामनवमी के अवसर पर आज पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज में भी शोभायात्रा निकाली गई यहां बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि एक हिंदू होने के नाते आज का दिन गर्व का दिन है उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह रामनवमी मनाते आए हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में जाया करते थे और उन्होंने बचपन में रामलला के रथ को भी खींचा था वही टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा रामनवमी मनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी को रामनवमी मनाने का अधिकार है और इसमें कोई बुराई नहीं है उन्होंने बताया कि तकरीबन 500 सालों से रामलला टाट के घर में रहते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज उनका भव्य मंदिर निर्मित हो रहा है उन्होंने कहा कि रानीगंज में जिस तरह से रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है वह अभूतपूर्व है और सुबह से ही लोगों में रामनवमी के इस शोभा यात्रा को लेकर उत्साह है वहीं विश्व हिंदू परिषद के शुभम रावत ने कहा कि कोरोना काल की वजह से 2 सालों तक शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी थी आज 2 सालों बाद फिर से शोभायात्रा निकल रही है जिससे श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है शुभम रावत ने कहा कि यह शोभायात्रा सीताराम जी भवन से शुरू होकर रानीगंज के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर इतवारी मोड़ पर जाकर समाप्त होगी उन्होंने बताया कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में 14 जगहों पर यह शोभायात्रा निकाली गई है । वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि रानीगंज 37 नंबर वार्ड के पार्षद रुपेश यादव भी रामनवमी के एक शोभायात्रा में शामिल हुए महावीर कोरियररी इलाके में निकली इस रैली के दौरान रुपेश यादव स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ रैली में शामिल हुए इस मौके पर रुपेश यादव सहित सभी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री राम के जयकारे लगाए गए