जामुड़िया। पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के बैनर तले शुक्रवार को 12 सूत्री मांग को लेकर बहादुरपुर स्तिथ बिडीओ कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए मांगो का ज्ञापन जामुड़िया बीडीओ को सौंपा गया।इस दौरान पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति भूमिपुत्र जिला अधक्ष्य निताई बाउरी ने कहा की स्थानीय बेरोजगार लोगों को कारखानों में काम देना होगा।प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक विशेष दल का गठन किया जाना चाहिए जो प्रदूषण संबंधित समस्या लोगों की सुने तथा उसका निदान करने में अहम भूमिका निभाए।वही डोबराना ग्राम पंचायत तथा धसना,विजयनगर में मौजूद पानी की समस्या को दूर करने की व्यवस्था करनी होगी।उन्होंने कहा की जामुड़िया का लाइफलाइन कहे जाने वाले सिंघारन नदी को दूषित करने वाले तथा निलबन जंगल को खत्म करने वाले कारखानों के खिलाफ कारवाई करनी होगी।इसके अलावा जिन गरीब लोगों का पट्टा जमीन अधिग्रण किया गया है उन्हे मुक्त कराना होगा।वही सीएसआर योजना के तहत आने वाले फंड का सटीक खर्च पंचायत तथा ब्लॉक को करना होगा।उन्होंने कहा की गरीब लोगों को घर की व्यवस्था करनी होगी।वही स्थानीय कोलियरी में कोयला उत्पादन तथा निस्पादन में स्थानीय बेरोजगार युवकों को काम देना होगा।उन्होंने कहा की सभी मांगों को लेकर बीडीओ के साथ गंभीर वार्ता हुआ तथा उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।वही जल्द से जल्द मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिन और वृहद आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान जिला सचिव लखीकांत बाउरी,जामुड़िया कन्वेनर आकाश बाउरी,महिला अधक्ष्य ललिता बाउरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।