
सांकतोड़िया : बुधवार को हुई वर्षा के कारण आसनसोल नगरनिगम के 105 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ सांकतोड़िया अंचल में सड़क के किनारे कई जगह जमीन के धंस जाने से गाड़ियों के आवागमन में भारी असुविधाएं हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार अंचल में बुधवार के दिन एवं रात में भारी वर्षा के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी जहां तहां धंस गई है। जानकारों का कहना है कि सांकतोड़िया में सड़क के किनारे खुदाई कर पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइनों को बिछाया गया था। पर मिट्टी ठीक से नही बैठाई गई थी। अब वर्षा के कारण वह मिट्टी धीरे धीरे बैठ रही है। जिससे जहां तहां धंस कर गर्त बन गए हैं। अगर थोड़ी सी संतुलन बिगड़ा तो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादा तर भूमि उबड़ खाबड़ हो गई है, जो कई तरह से असुविधाएं उत्पन्न कर रही है। जबकि डिसरगढ़ पोस्ट ऑफिस मोड़ के करीब बना हुआ नाले का कवर टूट जाने से भी दुर्घटना होने की आशंका बना रहा है। उस भाग को लाल कपड़े से ढका भी नहीं गया है। जिससे वाहन चालकों को परेशानियां हो रही हैं।
