
कोलकाता । परम पूज्य प्रवर्तिनी साध्वी शशिप्रभा श्री जी म. सा. का देवलोक गमन सम्पूर्ण खरतरगच्छ संघ के लिये अपूरणीय क्षति है । 26 जून को सड़क दुर्घटना में उनका देवलोकगमन हो गया है । साध्वी शशिप्रभा श्री जी की स्मृति में चैत्य वंदन विधि क्रिया 29 जून को श्री जैन श्वेताम्बर पंचायती मन्दिर, बड़ा बाजार, कोलकाता मे हुई, जिसमे जैन समाज के श्रद्धालुओं ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की । जिनशासन देव से प्रार्थना है साध्वी शशिप्रभा श्री जी की भव्यात्मा को मोक्ष मार्ग पर आरूढ़ करे । श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ कोलकाता ने यह जानकारी दी ।

