चिरकुंडा। नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को डे एनयूएलएम के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व सिटी मिशन मैनेजर अरुण बड़ाईक ने किया। इस अवसर पर सर्पप्रथम सहायता समूहों के दर्जनों महिलाएं और कार्यालय कर्मियों के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया जिसमें सभी को शपथ के माध्यम से समाज में नशा मुक्त रखने का संकल्प दिया गया, इसके पश्चात मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहना तथा नशा मुक्ति समाज बनाना है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,सिटी मिशन मैनेजर अरूण बड़ाईक,कौशिक मित्रा, सबा प्रवीण, राधा देवी, निवेदिता, बंदना पात्र, सरिता देवी, टुंपा मण्डल, टुम्पा राखा, सीमा देवी, प्रवीण खातून आदि थे।
