रानीगंज(संवाददाता) -: इसीएल की विभिन्न एरिया में निजी सुरक्षा कर्मियों ने पुनः बहाली की मांग पर आंदोलन किया कहीं कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर तो कही एरिया महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन चलाया सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट में कामकाज पुरी तरह ठप कर आंदोलन किया गया, कोल साइडिंग सहित कंपनी की विभिन्न संपत्तियों के रखरखाव और सुरक्षा के लिए नियुक्त की गई नीजी सुरक्षा कर्मियों का इसीएल से करार खत्म हो जाने से एक अप्रेल से सभी का डिउटी बंद कर दिया गया,
कंपनी का अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो गया दोबारा अनुबंध नहीं होने के कारण 714 सुरक्षा गार्डों की नौकरी चली गई। शुक्रवार को सुरक्षा गार्ड किसी अन्य दिन की तरह काम पर आने पर काम बंद होने का पता लगा इससे उनमें निराशा और गुस्सा फैल गय। सूत्रों के मुताबिक अब तक एक निजी कंपनी ईसीएल में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही थी । सुरक्षा गार्ड उस संगठन के रूप में ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते थे। उन्होंने काम बहाल करने की मांग को लेकर ईसीएल के विभिन्न कोलियरी और क्षेत्रीय कार्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। सोनपुर बजारी ,कजोरा, पांडवेश्वर केंदा,कुनुस्तोरिय और झांझरा सहित विभिन्न क्षेत्रों और खदानों में प्रदर्शन किया गया। परिणामस्वरूप, कंपनी का कोयला निष्कर्षण और कोयला परिवहन बाधित हो गया। अपनी नौकरी गंवाने वाले सुरक्षा गार्डों ने कहा कि जब तक उन्हें फिर से नियुक्त नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।