रानीगंज। 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दलों की तरफ से लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में आज रानीगंज के 92 नंबर वार्ड में भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से रानीगंज के थाना मोर से होते हुए इस वार्ड के विभिन्न इलाकों में डोर टू डोर अभियान चलाया गया बैरकपुर से आई भाजपा महिला मोर्चा के नेताओं ने स्थानीय भाजपा नेत्री सुनीता कोयाल को साथ लेकर लोगों के घर घर जाकर लोगों से आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की इन्होंने एक पंपलेट भी छप गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 7 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया गया है इस संदर्भ में आसनसोल जिला की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर योजना के कन्वीनर भारती चटर्जी ने कहा कि आज बैरकपुर से आई भाजपा महिला मोर्चा के 12 सदस्यों ने 92 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को अग्निमित्र पाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान टीएमसी ने जो गुंडागर्दी की थी वह इस बार संभव नहीं है क्योंकि इस बार के चुनाव केंद्रीय सुरक्षा बलों के तत्वावधान में हो रहा है उन्होंने लोगों से निर्भय होकर अग्निमित्र पाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की