
चिरकुंडा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा द्वारा समिति कार्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितिय व तृतीय आए छात्राओं को समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वहीं योग दिवस पर योग का प्रशिक्षण भी दिलाया गया।समिति के कुसुम खरकिया ने लोगों को योग सिखाया।उन्होने कहा कि योग वह क्रिया है जैसे शरीर में भोजन जरुरी है वैसे योग भी बहुत जरूरी है। अगर निरोग रहना चाहते हैं तो योग जरूर करें। योग पर जितना कहूं उतना कम है। सबसे जरूरी एक काम योग करो नित सुबह शाम। 25 लोगों ने योग किया।मौके पर समिति के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव उषा अग्रवाल,भगवती रूंगटा,कुसुम खरकिया,सुमित्रा अग्रवाल,शशि गढ़याण,बबिता गढ़याण आदि थे।
