रानीगंज। रानीगंज के राजा बांध इलाके से नौजवान कमिटी की तरफ़ से मोहम्मद सनी के नेतृत्व में रानीगंज के मशहूर मजार हुजुर गौसे बांगला के तुरबत पर चादर चढ़ाई गई। नौजवान कमिटी की तरफ़ से धूमधाम से कव्वाली के साथ चादर को राजाबांध इमाम बाड़ा से लेकर हसीना मोड़ होते हुए फिर मजार में में चढ़ाया गया। इस दौरान रानीगंज की गंगा जमनी तहज़ीब की एक बानगी देखी गई। यहां सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे। सभी ने पुरी श्रद्धा के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मोहम्मद सनी ने बताया कि यह चादर शेरे बंगाल हुजूर गौसे बंगाला के तुरबत में चढ़ाया गया है। उन्होंने यह की सबने बाबा से दुआ मांगी है कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बहुमत से जीत हासिल हो ताकि ममता बनर्जी के राज मे बंगाल के लोगों को जो फायदा मिला है वह और ज्यादा बढ़े। उन्होंने बताया कि अगर इस बार टीएमसी जीत हासिल करती है तो एक नई इबारत लिखी जाएगी।