आसनसोल। आसनसोल के सनरेले रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही पर लापरवाही का आरोप लगाते हुई बिरोध प्रदर्शन किया l बिरभूम के 19 वर्षोय देबाशीष बाउरी को बुखार और सिर मे दर्द के कारण आसनसोल के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को भर्ती किया गया और आज सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई l परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के कारण युवक कि जान चली गई l युवक के पिता और रिस्तेदारो ने बताया कि उसकी तबियत बिगड़ने के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया वंहा से कहने पर इस हॉस्पिटल में लाया गया l डॉक्टर ने जैसा कहा वैसा किया गया, जो दवा लिखें सब ला कर दिया गया जो टेस्ट लिखें उसके रकम देने कि बात कही गई l किन्तु डॉक्टर ने हमें फंसाये रखा l हमें मरीज कि हालत में सुधार नहीं दिख रही थी हमने उसे दुआरे अस्पताल रेफेर करने को भी कहा वो नहीं किये l अस्पताल के तरफ से जो टेस्ट के रिपोर्ट और बिल के फ़ाइल दिये गये थे उसमे किसी भी प्रकार के टेस्ट के रिपोर्ट नहीं थे जबकि पेमेंट माँगा जा रहा था ज़ब इसको लेकर हमलोगो ने कही तों पुलिस बुला लिया गया l और पुलिस ने वो फ़ाइल ले लिया फिर हमें अस्पताल कि तरफ से जो फ़ाइल दिये गये वो दूसरा फ़ाइल था l हमें सक है फ़ाइल बदले गये है l उनलोगों कि मांग थी कि प्रशासन सिसिटीवी कि जांच करें l और उचित कदम उठाये l आपको बता दे कि इस अस्पताल के बिरुद्ध अक्सर कई बार कई मरीज के परिजनों कि तरफ से लगातार आरोप लगे है l अबतक एक भी ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया है कि, जाँच होती भी है या नहीं यदि होती है तो अंततः होता क्या है l प्रशासन को चाहिए साठीक जाँच कर कड़े कदम उठाये l