प्रकृति, पृथ्वी और पर्यावरण की स्थिति पर विचार करने की जरूरत : श्री लोहिया

कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के केंद्रीय सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘वैश्विक गर्मी और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण का महत्व’ विषय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। श्री लोहिया ने सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज पर्यावरण एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है। हमें जिस स्थिति में प्रकृति और पृथ्वी अपने पूर्वजों से मिला था उसी स्थिति में अपने आने वाली पीढ़ियों को देकर जाने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। श्री लोहिया ने एक पेड़ से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। आगे उन्होंने बताया कि सम्मेलन का बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स के कंपाउंड में 1000 पेड़ तक लगाने को लेकर अधिकारियों से बात चल रही है और आशा है कि जल्द ही वहाँ से हमें अनुमति मिल जाएगी। हमें बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है कि वे पानी की बर्बादी न करें।
मुख्य वक्ता पर्यावरण संस्कृतकर्मी एवं कंसर्न फॉर अर्थ के अध्यक्ष सीए संतोष मोहता ने कहा कि वैश्विक गर्मी की बढ़ोतरी से इस चुनाव में 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। पर्यावरण की जितनी बर्बादी हम कर सकते हैं, कर चुके हैं। अब हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करने की आवश्यकता है। हम छोटे-छोटे कदम उठाकर पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं, जैसे घर की रसोई से निकले वेस्ट से कंपोस्ट खाद बनाकर घर में लगाए पौधों में उपयोग में लाएँ, जिससे हमें ऑर्गेनिक चीजें मिलेंगी। उन्होंने आगे बताया कि वह 400 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में 300 से अधिक किस्म के 4 हजार पौधों की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। जो पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में सहायक है। अपने आस-पास हरियाली लाकर ही हम बढ़ते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, गर्मी की तकलीफों से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने व्यावहारिक रूप से शीडबॉल बनाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। श्री मोहता ने लोगों को हाइड्रोपोनिक, वर्टिकल गार्डेनिंग और वेस्ट टू वेल्थ के लिए प्रेरित किया।
सभी उपस्थित श्रोताओं को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सुझावों के कार्यपत्रक का वितरण किया गया और उनसे अनुरोध किया गया कि सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी तरफ से बढ़-चढ़कर योगदान करें।


राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता ने पर्यावरण की समस्या पर एक कविता का पाठ कर लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने कहा कि पर्यावरण दिवस आने पर हम पर्यावरण की बात तो बहुत करते हैं पर पालन करने की जब बात आती है तो हम अपना सुविधा खोजने लग जाते हैं। आज एयर कंडीशनर की बिक्री बहुत बढ़ गई है, हम अपने जीवनशैली को नहीं बदल रहे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री तोदी द्वारा किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सीए संतोष मोहता को प्रसिद्ध उद्योगपति जुगल किशोर जाजोदिया ने शाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री गुप्ता ने दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया। राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय गोयनका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री पवन कुमार जालान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, पवन बंसल, पीयूष केयाल, सांवर मल शर्मा, राज कुमार अग्रवाल, नवीन खेमका, रघुनाथ झुनझुनवाला, पवन जैन, शिव कुमार बागला, अरविंद कुमार मुरारका, सीताराम अगरवाल, नथमल भीमराजका व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?