रानीगंज / मंगलपुर के औद्योगिक नगरी में जय बालाजी स्पंज कारखाना की तरफ से इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट यूनिट हेड कृष्ण कुमार खटाना ने पौधारोपण किया । कहा कि
विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा अनमोल खजाना है। इसे बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। “हमारी धरती, हमारा भविष्य” विषय के साथ इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस हमें भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता पर ध्यान देने का संदेश देता है। इस अवसर पर श्री दुर्गा विद्यालय प्राइमरी स्कूल की तरफ से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप राठौर ने कहा कि
पर्यावरण की रक्षा के लिए
विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए समय-समय पर विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं कक्षा में विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी शिक्षा भी दी जाती है। पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था फ्रेंड्स क्लब की तरफ से अध्यक्ष महेंद्र बगड़िया ने पौधारोपण किया संस्था के महासचिव मुकेश बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष राकेश झुनझुनवाला ने भी पौधारोपण किया। सुरक्षा संस्था की तरफ से भी पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।