आसनसोल। श्री श्री अकादमी आसनसोल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल मौसमी बेनर्जी, कैप्टन (IN) आलोकेश सेन(R) (डायरेक्टर) और श्री श्री अकादमी के मुख्य पैटरन व मैथन एलॉयज़ के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा अनमोल खजाना है। इसे बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। “हमारी धरती, हमारा भविष्य” विषय के साथ इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस हमें भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता पर ध्यान देने का संदेश देता है।
पर्यावरण की रक्षा के लिए श्री श्री अकादमी, आसनसोल हमेशा अग्रसर रहा है। विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए समय-समय पर विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण और जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं कक्षा में विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी शिक्षा भी दी जाती है।
विद्यार्थियों के जन्मदिन के अवसर पर उस विद्यार्थी के द्वारा एक वृक्ष जरुर लगवाया जाता है।
“मैं तुम्हारी शक्ति हूं,
पल-पल स्पंदन की गति हूं।
मत करो मेरा संहार,
नहीं तो खुलेंगे समाप्ति का द्वार।।
मत भूलो ऐ मनुष्य अपना विस्तार।
अब तो रख लो, मन में प्रकृति से संबंधी सुविचार।
क्योंकि हम ही हैं संसार के संचालन का आधार।।”