आसनसोल से जीतने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, यह ममता दीदी का जादू है

आसनसोल, 4 जून । पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा विजयी परचम लहराने में सफल रहे। बीजेपी ने उनके खिलाफ एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उनका जलवा बिहारी बाबू के आगे फीका साबित हुआ।

हमेशा से ही अपने बेबाक बोल के लिए सुर्खियों में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को अपने इस मिजाज का सियासत में बड़ा फायदा मिला।

जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “धनशक्ति के जरिए तैयार किए गए एग्जिट पोल इस बार झूठे साबित हुए। इन लोगों ने जनता के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने इन्हें नकार दिया, लेकिन इस बार लोग इस बात को भांप चुके थे कि विपक्ष की एकता का जलवा चौतरफा देखने को मिलेगा। एनडीए की सरकार जाएगी और इंडिया गठबंधन सामने आकर सरकार बनाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “देश की जनता इस बात को जानती थी कि ममता बनर्जी इस बार गेम चेंजर बनकर सामने आएगी। मैं इस बात को शुरू से कहता हुआ आ रहा हूं कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहे, लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने जलवा पश्चिम बंगाल में बिखेर दिया है। यह किसी अकेले की जीत नहीं, बल्कि आसनसोल की जनता की जीत है। यह ममता बनर्जी का हमारे प्रति विश्वास की जीत है। यह ममता बनर्जी के नेतृत्व की जीत है। टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है और सबसे ज्यादा ममता बनर्जी के व्यक्तित्व का जादू है, जो कि लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?