चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य सड़क व वार्डों में सड़क किनारे बालू,गिट्टी,ईंट आदि समान गिरा कर छोड़ देने वालों पर विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है इसी के तहत विभाग द्वारा दो लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है।इसकि जानकारी देते हुए विभाग के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि चिरकुंडा मुख्य सड़क जीटी रोड,चिरकुंडा-पंचेत रोड व नेहरू रोड सहित 21 वार्डों के सड़क के किनारे कोई भी लोग अगर बालू,गिट्टी,ईंट आदि कोई भी समान गिराकर छोड़ देते हैं तो उनपर विभाग नियम संगत कार्रवाई करेगी।उन्होने कहा कि रोड किनारे समान गिराकर छोड़ देने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी तो आती ही है साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।उन्होने कहा कि रोड किनारे समान गिराकर छोड़ देने वाले दो लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई है साथ ही कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे से समान उठवा लें अन्यथा नगर परिषद समान को जब्त कर लेगी साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई भी करेगी।उन्होने कहा कि विभाग के कर्मी क्षेत्र में जाकर रोड किनारे समान गिराकर छोड़ देने वालों पर भी नजर रख रही है।