रानीगंज/ सिटीजन फॉर्म रानीगंज की ओर से रॉबिंसेन स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर की आयोजन में आज एक संगोष्ठी का आयोजन की गई। जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वा फोरम के अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि सिटीजन फॉर्म एक ऐसा गैर राजनीतिक संस्था है जो नगर के विकास के लिए काम कर रही है। आज रानीगंज की समस्या को लेकर जिस प्रकार से उदासीपन देखने को मिल रही है समस्या के निदान के लिए सिटीजन फोरम एक ऐसी संस्था के रूप में आगे बढ़कर काम कर रही है जो हर समस्या का निदान चाहती है। रानीगंज शहर जिस रूप से उपेक्षित देखी जा रही है। इस शहर का विकास बंद हो चुका है। हम लोग इस शहर को फिर से विकसित करने के लिए। इनकी ऐतिहासिक महत्व को वापस लाने के लिए आगे आ रहे हैं। हम लोग आप लोग से अपील करते हैं हम लोगों के द्वारा की जाने वाली कार्य की समीक्षा करें और सहयोग करें। हम लोगों ने इस शहर के विकास के लिए शहर को सब डिवीजन बनाने की मांग रखी है और इसको लेकर हम लोग आंदोलन कर रहे हैं। यहां तक कि हम लोग बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी ज्ञापन सौंपा है। लेकिन इस विषय पर सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी विडंबना तो यह है रानीगंज नगर पालिका के नगर निगम में सम्मिलित हो जाने से यहां के लोग बुनियादी सुविधा से भी वंचित हो रहे हैं। । फोरम के वरिष्ठ सदस्य आलोक चक्रवर्ती आरपी खेतान भी थे। वहीं मॉर्निंग वॉकर के सदस्योंने भी अपना सुझाव रखे।