रानीगंज/ प्रयास संस्था रानीगंज के अलग-अलग इलाकों में जाकर इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए सत्तू का शरबत, आम का शरबत, रशना पानी, ठंडा पानी चना आदि का वितरण कर राहगीरों को गर्मी से थोड़ी ठंडक देने का काम करती आ रही है और इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए आज प्रयास संस्था ने रानीगंज पंजाबी मोड में सत्तू शरबत का वितरण किया।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक पिंटू गुप्ता ने बताया कि उनके संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम जब तक भीषण गर्मी रहेगी तब तक अलग-अलग जगह पर चलता रहेगा।
आज के इस कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान , महिलाओं की संस्था गरिमा की पदाधिकारी वाणी खेतान ,रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी श्री चित्तौश मंडल एवं प्रयास संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।