चिरकुंडा। कुमारधुबी कोलियरी मैदान में माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वूमेंस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को आद्रा क्रिकेट अकादमी ने बोकारो इलेवन को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। बारिश की वजह से टर्फ पिच गीला होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और अंपायर्स ने मैच 10 ओवर का कर दिया।
टॉस जीतकर बोकारो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 60 रन बनाए। बोकारो की भूमिका ने 24 रन बनाए। आद्रा की सिमरन ने दो विकेट तथा प्रियंका ने एक विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए आद्रा की टीम ने दमदार बैटिंग करते हुए 6.5 ओवर में एक विकेट खोकर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया । बोकारो की प्रियंका ने 39 तथा भूमिका ने 24 रन बनाए। बोकारो की प्रियंका कुमारी ने एक विकेट लिया।आद्रा की प्रियंका सवैया को शानदार बल्लेबाजी के लिए वाणी मंदिर क्लब के वरीय सदस्य बापी बनर्जी तथा आद्रा रेल डिवीजन के क्रिकेट सचिव अशोक यादव ने पुरस्कृत किया।
मौके पर प्रो दीपक सिंह, विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार ,संजय यादव, कुंदन कुमार राज ,भागीरथ रजवार, चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा ,रामजी यादव, संजीत यादव,मेघनाथ कुमार ,विकास कुमार,अशोक यादव आदि थे।