चिरकुंडा।डीवीसी ग्रीड कुमारधुबी के आमकुड़ा में 1 लाख 32 हजार वोल्ट तार पर गुरूवार की रात्रि लाइटनिंग होने से तार टूटने व इंसुलेटर सहित अन्य समान जल जाने के कारन रेलवे का बिजली भी ढ़ाई घंटा तक बाधित रहा वहीं ईसीएल,बीसीसीएल सहित चिरकुंडा,कुमारधुबी,गलफरबाड़ी,मेढ़ा पंचायत,मुगमा,पंचेत सहित पश्चिम बंगाल के डीसरगढ़ क्षेत्र के लाखों उपभोक्ता करीब आठ घंटा बिजली से महरूम रहे।बिजली नही रहने के कारन लोग रात भर परेशान रहे।
लाइटनिग होने की सूचना मिलते ही डीवीसी ग्रीड के इंजिनियर इंचार्ज पार्थ सारथी दास अपनी टीम के साथ रात्रि से ही खराबी को ठिक कराने में लग गए।
पार्थ सारथी दास ने बताया कि तेज आंधी व बारिस होने से लाइटनिग होने के कारन रात्रि करीब 2.23 में आमकुड़ा में डीवीसी ग्रीड के 1 लाख 32 हजार वोल्ट तार पर लाइटनिग हुआ जिस कारन तार टूट गया व इंसुलेटर सहित अन्य समान जल गया।तार टूट जाने के कारन रेलवे का बिजली भी आसनसोल से लेकर धनबाद तक ढ़ाई घंटा तक बाधित रहा।पंचेत डीवीसी से अहले सुबह 4.54 में रेलवे को बिजली दिया गया।उन्होने कहा कि उनके टीम के लोगों द्वारा अथक प्रयास के बाद टूटे तार को जोड़ा गया उसके बाद इन सभी क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह दस बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।