पुरुलिया : पुरुलिया जिले के आद्रा थाना अंतर्गत रांगुनी इलाके में गुरुवार की रात करीब 11 बजे गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में भीषण हादसा हो गया। घटना में घर के अंदर एसी, पंखा, टीवी, लाइट समेत कई सामान जल गये। वज्रपात होने से बिजली के तार में आग लग गई और घर के कई कमरों की दीवारें चटख गईं। घटना में घर के अंदर मौजूद एक महिला समेत कई अन्य लोग घायल हो गये। घर के अंदर मौजूद परिवार के लोग बड़ा हादसा होने से बच गए।
घटना में परिवार के सदस्य पूर्व पुलिसकर्मी मधुसूदन बराल ने कहा कि पूरी घटना में करीब 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह आद्रा पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, घटना की खबर मिलने के बाद सुबह से ही स्थानीय लोगों की भीड़ घर के अंदर लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष साधन चौधरी और प्रमुख समाजसेवी जयदेव बाउरी घटनास्थल पर पहुंचे। खबर पाकर काशीपुर विधायक कमलकांत हासदा भी पूर्व पुलिसकर्मी के घर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सरकार को सूचित करेंगे और सरकारी सहायता के लिए वे सहयोग करेंगे।