बोलपुर। विश्व भारती के नए कार्यकारी कुलपति अरविंद मंडल बने. विश्व भारती के वर्तमान कार्यकारी कुलपति संजय कुमार मल्लिक के रिटायरमेंट के कारण अब नए कार्यकारी कुलपति विश्वभारती के पल्ली संगठन विभाग के अध्यक्ष (प्रिंसिपल और कार्यकारी परिषद कर्म-समिल के सदस्य) प्रोफेसर अरविंद मंडल को बनाया गया. विश्व भारती के कुलसचिव (कार्यवाहक) द्वारा विश्व भारती के जन संपर्क अधिकारी द्वारा बुधवार को मिडिया को दी गई है. इस विज्ञप्ति के अनुसार प्रोफेसर अरविंद मंडल को वर्तमान कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक को अविलंब नए कार्यकारी कुलपति अरविंद मंडल को
पदभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है की विश्व भारती के नए कार्यवाहक कुलपति अरविंद मंडल विश्व भारती के क़ानून 3(6) के अनुसार, विश्वभारती के उपाचार्य (कुलपति) के कर्तव्यों का पालन करेंगे. बताया जाता है की पिछले वर्ष नवंबर माह में स्थायी कुलपति विधुत चक्रवर्ती के रिटायरमेंट के बाद प्रोफेसर कला भवन के प्रोफेसर संजय कुमार मल्लिक को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था. इस वर्ष 25 मई को संजय कुमार मल्लिक भी अवकाश ग्रहण लिए है. इसके बाद एक बार फिर विश्व भारती में कयास शुरू हो गया था की अब विश्व भारती का कुलपति कौन बनेगा. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार,संजय कुमार मल्लिक अब तक उस पद पर थे. फिर इस दिन विश्वविद्यालय के अधिनियम एवं परिनियम के अनुसार वर्तमान में कर्म समिति के सबसे बुजुर्ग सदस्य अरविन्द मंडल को वह जिम्मेदारी मिली है. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक प्रोफेसर अरविंद मंडल को जल्द ही कार्यवाहक कुलपति की कुर्सी पर पद ग्रहण कराया जायेगा।