कोलकाता : राजस्थान से पधारे जनप्रतिनिधियों ने महानगर के सुप्रतिष्ठित पुस्तकालय बड़ाबाजार लाइब्रेरी का दौरा किया। भाजपा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री दामोदर जी अग्रवाल, जयपुर (शाहपुरा) के विधायक राजा रामसिंह बेरवा तथा साहपुरा (भीलवाड़ा) से पधारे उपेन्द्र जी यादव ने लाइब्रेरी का भ्रमण कर पुस्तकों के बारे में जानकारी ली। श्री दामोदर अग्रवाल ने लाइब्रेरी द्वारा सीए विद्यार्थियों की शिक्षा में दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भागीरथ सारस्वत ने इस आत्मीय आयोजन की जानकारी देते हुये बताया कि बड़ाबाजार लाइब्रेरी एवं राम शरद कोठारी स्मृति संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राजस्थान से कोलकाता पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। अमर हुतात्मा कोठारी बंधुओं की बहिन पुर्णिमा कोठारी ने अतिथियों को राम दरबार का विग्रह प्रदान किया। लाइब्रेरी के मंत्री श्री अशोक गुप्ता ने उन्हें पुस्तकालय के इतिहास तथा महान विभूतियों के यहां से जुड़ाव के बारे में बताया।
बड़ाबाजार लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष जयगोपाल गुप्ता, मंत्री अशोक कुमार गुप्ता, उपमंत्री सुनील मोर कार्यकारिणी सदस्य अरुण प्रकाश मल्लावत, विष्णु वर्मा उपस्थित रहे। राम शरद कोठारी स्मृति संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला), संरक्षक पूर्णिमा कोठारी, सहसचिव प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विशाल बागला तथा समाजसेवी मदनलाल जोशी प्रभृति गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।