रानीगंज। लायंस क्लब रानीगंज की ओर से भूखे को रोटी योजना के अंतर्गत रानीगंज के विभिन्न इलाकों के बाद हरिपुर में पहुंचकर इस योजना को चलाई। संस्था के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि हम लोगों ने इस योजना को योजना को शुरू की है हमारे यहां मोबाइल वाहन है जिसमें रोटी तैयार होकर निकलती है और उसे सब्जी आदि के साथ में वितरण करते हैं। हम लोगों ने प्रथम चरण में जब शुरू किया तो इसकी लोकप्रियता इतना अधिक बढ़ा की सदस्य गण अपने जन्मदिन पर सालगिरह पर इस योजना के लिए अनुदान देने लगे ।आज हम लोग बड़ी सफलतापूर्वक इस योजना को चला रहे हैं। सचिव वर्षा लोयल्का ने बताई की हम लोग इस योजना को लगातार चलाना चाहतेहैं। काफी हम लोगों को सहयोग मिल रहा है। इस योजना के जरिए संस्था का सेवा मूलक कार्यों के लिए प्रचार प्रसार भी करते हैं।