
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर निगम के सभी पार्षद और अधिकारियों के साथ हर महीने होने वाली मासिक बैठक सोमवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई l इस बैठक में प्रायः 106 वार्ड के सभी पार्षद उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय,सहित सभी बोरो के चेयरमैन उपस्थित थे। इस बैठक में रमेला चक्रवात को लेकर क्या क्या व्यवस्था की जा रही पर जानकारी दी गई। यँहा घरों में गन्दगी उठाने को लेकर नये 1000 अस्थाई कर्मी नियुक्त करने को लेकर निर्णय लिया गया l साथ ही आनेवाले बरसात को देखते हुए सभी बड़े ड्रेन की सफाई को लेकर रुपरेखा तैयार की गई l इस बिषय में मेयर बिधान उपाध्याय और चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बिस्तृत जानकारी दी। मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 175 रुपये शुल्क पर 1000 लोगों को काम पर रखा जायेगा l आज की बोर्ड बैठक में क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई हेतु 5 लोगों को नियुक्त किया गया। सभी पार्षदों को रमेला को लेकर निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने वार्डो पर कड़ी नजरदारी रखे कंही कोई भी समस्या हो तों नगर निगम को अवगत कराये l इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जो कल रात से लगातार कार्य कर रहा है l साथ ही उन्होंने कहा की शहर में अवैध तरीके से हो रहें निर्माण कार्य पर भी सख्ती से रोकथाम के उपाए किये जायेंगे।
